दुबई दुनिया का सबसे बिजी एयरपोर्ट है इसका बहुत बड़ा कारण यह है कि दुबई बहुत बड़ा टूरिस्ट प्लेस यहां आए दिन हजारों के हिसाब से टूरिस्ट आते रहते हैं लेकिन आप सोचें अगर आपको यह पता चले कि दुबई का 1 रनवे बंद होने वाला है तो वहां पर फ्लाइट कैसे लैंड करेंगे जी हां यह खबर बिल्कुल पक्की है।
दुबई के उत्तरी रनवे को बंद किया जा रहा है इसका मेन रीजन यह है कि वहां सिक्योरिटी और मरम्मत के काम को अंजाम दिया जाना है दक्षिणी रनवे 2019 में ही रिन्यू हो चुका है और वहां पर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है लेकिन उत्तरी रनवे 2014 को रेनू हुआ था जिसको अब मरम्मत की सख्त जरूरत है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी से पता चला है रनवे बंद होने से फ्लाइट बहुत ज्यादा कम हो जाएगी इसके चलते एयरपोर्ट के लिए कोई न कोई इंतजाम जरुर करेगा जिससे उनके यात्रियों को किसी भी तरीके की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए एयरपोर्ट से पता चला है कि ऑपरेटर से कहा गया है सभी को उड़ान में कटौती की योजना और बनाने के लिए सतर्क किया जाए यह बंदी 9 मई से 22 जून तक