Riyadh – ऊर्जा मंत्रालय के एक ऑफिशियल सोर्स ने घोषणा की है कि रियाद में तेल रिफाइनरी पर गुरुवार सुबह 4:40 बजे ड्रो’न द्वारा हम’ला किया गया था।
सोर्स ने कहा कि आतंक’वादी हम’ले के परिणामस्वरूप एक छोटी सी आ’ग लग गई जिसे बिना किसी चोट या इंजरी के काबू कर लिया गया, ना किसी प्रकार से पेट्रोलियम और इसके डेरिवेटिव्स को कोई नुक्सान पहुंचा।
इसके साथ ही सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्रालय ने आतंक’वादी हम’ले की निंदा की है ।
“सऊदी अरब के विभिन्न क्षेत्रों में , इस तरह के हम’ले सिर्फ किंगडम को ही नहीं टारगेट बना रहे है, बल्कि इसका उद्देश्य दुनिया में अधिक ऊर्जा आपूर्ति और इसकी सुरक्षा को ठेस पहुँचाना है, जिसके द्वारा वर्ल्ड इकॉनमी पर इसका बुरा प्रभाव पड़े।”
सोर्स ने सऊदी अरब द्वारा दुनिया के देशों और उसके संगठनों से इन तोड़’फोड़ और आतंक’वादी हम’लों के खिलाफ खड़े होने की गुहार लगाई है, साथ ही उन सभी लोगो का सामना करने के महत्व पर जोर दिया जो ऐसे संगठनों का समर्थन करते हैं।