सऊदी रॉयल कोर्ट के सलाहकार और किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर (केएसरिलीफ) के सुपरवाइजर जनरल डॉ अब्दुल्ला बिन अब्दुलअज़ीज़ अल रबियाह ने गुरुवार को अम्मान में जॉर्डन के conjoined twins (एक दूसरे से शारीरिक तौर पर जुड़े हुए बच्चे) बच्चो से मिले, जिन्हें उन्होंने 12 साल पहले अलग कर दिया था।
ये बच्चे मोहम्मद और अमजद, जो एक दूसरे से lower chest, abdomen, liver, और intestine से जुड़े हुए थे एक सफल ऑपरेशन के तहत अलग किये गए थे ये ऑपरेशन 2010 में रियाद में नेशनल गार्ड के किंग अब्दुलअज़ीज़ मेडिकल सिटी में किया गया था।
डॉ अल रबीह ने जोर देकर कहा कि सऊदी conjoined twins को किंग सलमान के निर्देशों के तहत किया गया था जो इस तरह के ज़रूरत मंद बच्चो जिनको मेडिकल असिस्टेंस की ज़रूरत होती है उनकी मदद के तौर पर होता है और इनको भी इसी प्रोग्राम के तहत अलग किया गया था और इसी तरह किंगडम conjoined twins की मदद करता रहेगा ।
जॉर्डन के जुड़वां बच्चों के माता-पिता ने एक प्रतिष्ठित सऊदी मेडिकल टीम द्वारा अपने दो बच्चों की सेपेरशन सर्जरी और ट्रीटमेंट करने के प्रयासों के लिए किंगडम , सरकार और लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है, इसके साथ ही उन्होंने किंग सलमान का भी शुक्रिया अदा किया है।