चीन में उइघुर मुसलमानो के ऊपर होने वाले अत्या’चारों से हम सभी वाकिफ है इसके चलते चीन में मुसलमानो का नमाज़ तक पढ़ना मुश्किल था लेकिन अब रमज़ान के आगमन पर एक पिक्चर वायरल हो रही है इस पिक्चर में आपको चीन के मुसलमान तरावीह अदा करते हुए नज़र आएंगे।
दरअसल चीन में इस्लामो’फोबिया बहुत ज़्यादा फैला हुआ जिसके चलते वहा के मुसलमानो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और आये दिन मुस्लिम्स के ऊपर होने वाले उत्पी’ड़न के कारण वहा के मुसलमान परेशान रहते है इसके अलावा चीन में कोरोना के चलते भी सब बंद कर दिया गया था।
जिसके चलते मस्जिदे भी वह बंद हो गयी थी और लोग इबादत नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब कोरोना का प्रसार पूरी दुनिया में कम हो गया है जैसी वजह से अब मस्जिदे भी खुल गयी है रमज़ान के आगमन पर लोगो ने तरावीह की नमाज़ भी अदा की है।
इस पिक्चर में लोग आपको एक मस्जिद में तरावीह की नमाज़ अदा करते हुए नज़र आ रहे है और मुसलमान काफी खुश नज़र आ रहे है की उन्हें तरावीह अदा करने का मौक़ा मिला।