पुर्तगाल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. मंगवार (6 दिसंबर) की देर रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से पराजित किया. अब क्वार्टरफाइनल में पुर्तगाल का सामना मोरक्को से होगा जिसने फ्रांस को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. पुर्तगाल की टीम 16 साल बाद यानी कि साल 2006 के बाद पहली बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी.
A perfect night for Portugal!
The Round of 16 comes to a close. It's time for the Quarter-Finals 👀 #FIFAWorldCup | @adidasfootball
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 6, 2022
रोनाल्डो को स्टार्टिंग इलेवन में जगह नहीं
इस मुकाबले में पुर्तगाल के कोच ने कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को स्टार्टिंग इलेवन में शामिल नहीं करने का एक बड़ा फैसला किया था जो टीम के लिए शायद फायदे का सौदा साबित हुआ. रोनाल्डो की जगह गोंकालो रामोस को स्टार्टिंग इलेवन में जगह मिली थी और उन्होंने शानदार हैट्रिक बनाई. इससे पहले रामोस को ग्रुप मैचों के दौरान महज 10 मिनट ही खेलने का मौका मिला था. 2008 के बाद यह पहला मौका है जब रोनाल्डो यूरो या विश्व कप के किसी मैच में पुर्तगाल की स्टार्टिंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए.
A perfect night for Portugal!
The Round of 16 comes to a close. It's time for the Quarter-Finals 👀 #FIFAWorldCup | @adidasfootball
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 6, 2022
पुर्तगाल ने मुकाबले के 17वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली जब गोंकालो रामोस ने जोआओ फेलिक्स के पास पर शानदार गोल दागा. फिर 39वें मिनट में पेपे ने ब्रूनो फर्नांडीस की कॉर्नर किक को गोल में तब्दील करके टीम को 2-0 से आगे कर दिया. हाइफटाइम तक पुर्तगाली टीम 2-0 से आगे रही. इसके बाद 51वें मिनट में रामोस ने डिओगो डालोट के लो क्रॉस को गोल में तब्दील कर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी.