आपको याद होगा की वरिष्ठ पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद से प्रिंस सलमान पर काफी आरोप लगे थे और तुर्की तथा सऊदी के सम्बन्ध भी इस मामले को लेकर काफी गर्मागर्मी रही थी. 28 जुलाई (एपी) सऊदी अरब के वली अहद (क्राउन प्रिंस) की फ्रांस यात्रा के दौरान एक मानवाधिकार संगठन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 2018 में हुई पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में वली अहद के खिलाफ आरोप लगाते हुए पेरिस की अदालत में एक कानूनी शिकायत दी है।
अमेरिकी समूह ‘डेमोक्रेसी फोर अरब वर्ल्ड नाऊ’ ने फ्रांस के अधिकारियों से सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू करने का आह्वान किया। बिन सलमान बृहस्पतिवार को रात्रिभोज के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात कर सकते हैं।
समूह ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि उसने 42 पन्नों का शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें वली अहमद पर 2018 में तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में खशोगी को यातना देने और उनके लापता होने में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है।