दुबई में भी वीजा नियमों में लागू बदलाव जारी हुआ, अब अपडेट के लिए करना होगा Exit

0
346
UAE: Good news for expatriates, if the mother or father is in the country alone and the salary is less than Dh20,000, then do this work to sponsor them

संयुक्त अरब अमीरात में visit visa धारकों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। यह नियम दुबई के द्वारा जारी परमिट पर भी लागू होगा। नियम के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात में रहते हुए वीजा के स्टेटस मे बदलाव नहीं किए जा सकते हैं। जो लोग अपना विजिट वीजा के स्टेटस को अपडेट करना चाहते हैं उन्हें देश से एक्जिट करना होगा फिर एंट्री करनी होगी।

इसी महीने कुछ समय पहले इन नियमों में बदलाव लागू हो चुका था। हालांकि, दुबई में प्रवासियों को देश में रहते हुए ही विजिट वीजा के स्टेटस में बदलाव की अनुमति थी, जो कि अब हटा लिया गया है। यानी कि विजिट वीजा रिन्यूअल के लिए अब सभी अमीरतों में लोगों को इस नियम का पालन करना होगा। यानी कि उन्हें विजिट वीजा के स्टेट्स चेंज के लिए एक्जिट करना होगा।
New UAE visa reforms to come into effect later this year
हालांकि, कई लोगों ने यह कोशिश की है कि देश में रहते हुए ही उनके वीजा अपडेट हो जाएं लेकिन यह अब मुमकिन नहीं है। यह सलाह दी गई है कि टिकट बुक करने से पहले ट्रैवल एजेंसी से बात अवश्य कर लें। यह भी सलाह दी गई है कि वीजा को अपडेट करने में देरी न करें। जुर्माना से बचने के लिए समय पर वीजा को अपडेट करना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here