सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपनी विदेश यात्रा पर आज तुर्की पहुंचे जहाँ तुर्की के प्रधानमंत्री तैय्यप अर्दोगोन ने उनका स्वागत किया, दोनों राष्ट्र अध्यक्षों की गले मिलते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आपको बताते चलें की पिछले काफी समय से दोनों देशों के बीच चली आ रही दूरी काफी कम हो गयी है, पिछले कुछ समय से पत्रकार खशोगी की ह्त्या’ के बाद से दोनों देशों के सम्बन्ध काफी तल्ख़ हो गये थे. ऐसा समझा जा रहा था की दोनों ही मुल्क एक दुसरे के खिलाफ गुटबाजी करते हुए नज़र आ रहे हैं.
लेकिन सऊदी अरब में जिस तरह से हालत काफी तेज़ी से बदले हैं उनसे कुछ नए समीकरणों की उम्मीद की जा रही है, नीचे क्लिक करके देखिये किस तरह सऊदी क्राउन प्रिंस बिन सलमान का तुर्की के प्रधानमंत्री एर्दोगोन गले मिलकर स्वागत कर रहे हैं.