सऊदी सरकार ने महिलाओं को उमराह के लिए एक बड़ी सौगात दी है जिसके बाद महिलाओं में खुशी का ठिकाना नहीं है पहले यह नियम था कि किसी भी महिला को अगर उमराह करना है तो उसके लिए उसको मेहरम की आवश्यकता है लेकिन अब मिनिस्ट्री ऑफ हज और उमराह ने एक घोषणा की है जिसके बाद विदेशी महिलाओं को राहत मिली है।
दरअसल अब महिलाएं बिना मेहरम के उमराह वीजा को जारी कर सकती है लेकिन मिनिस्ट्री ने इसके लिए एक शर्त रखी है, इसके लिए महिलाओं की उम्र 45 या उससे अधिक होनी चाहिए तभी वो उमराह वीज़ा को जारी कर सकती हैं और विदेश से सऊदी आकर उमराह कर सकती हैं।
उमराह को जारी करने वाली महिलाएं इस वीमेन ग्रुप में होनी चाहिए अगर वह 45 साल या उससे ऊपर है तो मिनिस्ट्री ने इस बात की पुष्टि की है की जो लोकल एजेंट हो वह भी महिला ग्रुप से ही होना चाहिए इसके साथ ही मिनिस्ट्री ने यह भी बताया कि 45 साल के अंदर की औरतों के लिए मेहरम का होना जरूरी है अगर वह उमराह वीजा को इशू कराना चाहते हैं।
इसके पहले मिनिस्ट्री ने कहा था कि वह दो पाक मस्जिदों में अनवैक्सीनेटेड लोगों को उमराह करने का मौका देंगे लेकिन इसके लिए उन्हें covid नहीं होना चाहिए ना किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में होना चाहिए जो जिसे covid हो, हज और उमरा मिनिस्ट्री ने तवक्कलना एप में हेल्थ स्टेटस की आवश्यकता को उमराह ज़ायरीनों के लिए समाप्त कर दिया है।