हाल ही में सऊदी से बड़ी खबर आयी है जो कामगारों के लिए काफी जरूरी है सऊदी ने ट्रांस्पोर्टेशन में टैक्स बढ़ा दिया है दरअसल सऊदी ट्रांसपोर्ट जनरल अथॉरिटी यानी TGA ने बताया है कि अब शहरों में पब्लिक टैक्स fares को बढ़ा दिया गया है।
इस नयी बढौत्तरी में सऊदी में मूल किराया 2.1 रियाल्स प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ा दिया गया है जो कि 16.67% है।
इसी प्रकार चार यात्रियों वाले पब्लिक टैक्सी का किराया भी बढ़ाया गया है जो की 10 रियाल कर दिया गया है। इसके साथ ही वेटिंग चार्ज भी 12.5 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ा दिया गया है। इसके साथ अगर आप कोई वाहन 20 किमी प्रति घंटा से कम की स्पीड पर चला रहे है तो किराया उतना ही लगेगा।
मीटर ओपनिंग में भी चैंजेस किये गए अब ओपनिंग टैक्स को 16.36%, तक बढ़ा दिया गया है। अब 6 रियाल की जगह 7.3 रियाल किराया लगेगा।