हिजाब विवाद के चलते भारत में कानूनी लड़ाई तो जारी है इसके साथ ही लड़कियां अपना हिजाब पहनने का हक मांग रही है इसी के चलते अब इसका असर बाहरी मुल्कों पर भी दिखने लगा है हाल ही में एक ऐसा कारनामा हुआ है जिसके बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल बहरीन में एक महिला एक रेस्टोरेंट में गई और उस महिला ने हिजाब लिया हुआ था जिसके बाद उसे रेस्टोरेंट के मैनेजर ने उस महिला को हिजाबी होने के चलते रेस्टोरेंट में आने आने नहीं दिया इसके बाद जब रेस्टोरेंट के ओनर को इस बात का पता चला तो उसने अपने मैनेजर को सस्पेंड कर दिया।
बहरीन में पिछले 35 सालों से लालटेन नामक रेस्टोरेंट बिना किसी भेदभाव के चल रहा है लेकिन इसके बाद उसके इस व्यवहार के चलते उसे निलंबित कर दिया इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया उन्होंने कहा कि खूबसूरत देश बहरीन में पिछले 35 वर्षों से बिना किसी भेदभाव के चला रहे हैं।
Racism is not welcome in the Arab World. #Islamophobia pic.twitter.com/qsulhebf4B
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) March 26, 2022
आगे उन्होंने कहा की यह एक फैमिली रेस्टोरेंट है जिसका सभी लोग बहुत सम्मान करते हैं पर यहां पर लोग आते हैं और खानों का लुत्फ़ लेते हैं इसके साथ ही यहां पर हर नेशनल के विजिटर्स भी बिना किसी भेदभाव के आते हैं और हम उनका स्वागत करते हैं।
इतना ही नहीं रेस्टोरेंट मैनेजमेंट की ओर से गुडविल के एक संकेत के रूप में, हम सभी को 29 मार्च को अदलिया में “लालटेन” रेस्टोरेंट में ट्रेडिशनल भारतीय खानो को खाने के लिए आमन्त्रित करते हैं। भारतीय मैनेजर द्वारा किये गए इस हरकत पर सोशल मीडिया में भी पर जमकर चर्चा हो रही है।
न्यूज़ वेबसाइट जीडीएन ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार,बेहरीन में हिजबी महिला को रेस्टोरेंट में अंदर ना आने देने के कारण बहरीन पर्यटन और प्रदर्शनी प्राधिकरण(BTEA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इसके बाद प्राधिकरण ने कहा कि उसने 1986 के डिक्री लॉ नंबर 15 के तहत रेस्टोरेंट को बंद कर दिया है।
वही प्रिंसेस हिन्द ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है उन्होंने कहा है की रेस्टोरेंट पर ताला लगा दिया गया है.