रमजान के आते ही सारी गल्फ कन्ट्रीज अपने कामगारों के लिए एक नया टाइम टेबल सेट करते हैं जिसके चलते उनके कामगारों को उसी टाइम टेबल के हिसाब से काम करना पड़ता है ताकि किसी भी तरह से कामगारों की इबादत में कोई खलल ना हो और काम भी अच्छे से चलता रहे।
इसी के चलते बहरीन ने अब अपने पब्लिक सेक्टर के कामगारों के लिए रमजान के दौरान काम के घंटों को लेकर अपडेट जारी किया है इस अपडेट को महामहिम प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा जो कि क्रॉउन प्रिंस है और प्राइम मिनिस्टर ज़ायेद अल ज़ायेद के द्वारा निर्देश जारी किए जाने के बाद जारी किया है।
इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि मंत्रालय, एजेंसी और संस्थानों में काम करने वाले कामगारों को 50 फीसदी work-from-home की सुविधा दी जा रही है इसके साथ ही ऑर्गेनाइजेशंस को ये सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है की महामहिम के आदेशों को माना जा रहा है
और एम्प्लॉयर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा की किंगडम के काम पर इसका कोई प्रभाव ना पड़े।
इतना ही नहीं ये भी कहा गया है की सिक्योरिटी, हेल्थ, इलेक्ट्रिसिटी, वाटर और सीवीएल एविएशन अफेयर्स के कामगारों पे ये आदेश लागू नहीं होता है लेकिन जिन लोगों को इसकी सुविधा मिल गयी है वो रमज़ान अच्छे से गुजार सकेंगे।