अरब में बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हे कई वजहों से डिपोर्ट कर दिया जाता है मतलब ये की उन्हें अपने वतन भेज दिया जाता है लेकिन इसके पहले उन्हें कुछ दिनों के लिए जेल काटनी पड़ती है इसी के चलते बहुत से लोग ये सवाल करते है की क्या वो वापस सऊदी अरब आ सकते है इसका जवाब आज हम आपके लिए लेकर आये है।
दरअसल ट्विटर पर जवाज़ात से लोगो ने यह सवाल किया था कि क्या तरहील वाले वापस सऊदी अरब आ सकते हैं या नहीं ? इसका मतलब ये है की वो लोग जो जे’ल से होते हुए वापस अपने मुल्क गए हैं इनको तरहील कहा जाता है क्या वह लोग वापस सऊदी अरब आ सकते हैं या नहीं? सऊदी जवाजात से पूछे गए इस सवाल का सऊदी जवाज़ात ने जवाब दिया है।
जवाजात ने साफ कहा है कि ऐसे लोग सऊदी अरब वापस नहीं आ सकते है वो सिर्फ उमराह या हज के लिए आ सकते है इसके अलावा अगर उन्हें यह काम करना है तो वो किंगडम में प्रवेश नहीं कर सकते है।
लेकिन ऐसे लोगो को जवाज़ात ने हज और उमराह करने के लिए किंगडम में प्रवेश की इजाज़त दी है इसीलिए अगर आप सऊदी वापस जाना चाहते है तो आप कभी भी सऊदी काम के लिए नहीं जा सकेंगे।