आप Saudi Arabia जाने के लिए यात्रियों को पहले से अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Saudi Arabia की सरकार ने प्रवासियों के लिए एग्जिट और रिवीजन एंट्री के साथ रेजिडेंसी परमिट या इकामा के लिए लगने वाली फीस को डबल करने का ऐलान किया है।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो इकामा Saudi Arabia में निवास करने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए एक निवास पहचान, जिसको प्रवासियों को अपने घर से बाहर जाते समय या कार्यस्थल पर जाते समय अपने पास रखना होगा। अगर किसी के द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो Saudi Arabia की सरकार उस पर भारी जुर्माना लगाएगी।