जब से covid का प्रसार कम हुआ है अरब देशो ने जॉब्स का पीटीआर खोल दिया है और इसके साथ ही प्रवासी कामगारों के लिए नई स्कीम्स लांच की है जिसके बाद यूएई में टैलेंटेड प्रवासी लोगो को यहां नौकरियां व्यवसाय देने के नए अवसर खोलेगा। अभी सऊदी अरब में नौकरियों निकली थी।
अब ओमान लेबर मिनिस्ट्री ने प्राइवेट सेक्टर में जॉब वैकेंसी के बारे में अपडेट जारी किया है जिसके बाद इच्छुक प्रवासी कामगार इसके लिए अप्लाई कर सकते है जॉब्स North Al Batinah के कुछ संस्थानों में निकली है।
बताते चलें कि North Al Batinah Governorate की General Directorate of Labour ने प्राइवेट सेक्टर संस्थानों में कई पदों पर भारी मात्रा में वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी अलग-अलग एलिजिबिलिटी के अलग-अलग पदों के लिए निकाली गई है इसके पहले covid के दौरान लाखो कामगार ओमान को छोड़ गए थे जिसके चलते अब वह कामगारों की शॉर्टेज हो गयी इसी वजह से अब कई कम्पनीज ने वैकेंसी निकाली है।
अगर आप इससे जुड़ी ज़्यादा जानकारी लेना चाहते है तो मंत्रालय के वेबसाइट पर जाकर ले सकते है। मंत्रालय की वेबसाइट www.mol.gov.om पर सभी जानकारी मौजूद है।