एक आयरिश होटल ने सिर्फ एक मुस्लिम मेहमान के लिए फुल बुफे सुहूर तैयार करने के बारे में एक ट्वीट वायरल हो गया है जिसके बाद मुस्लिम्स ने इस होटल की इस पहल से बहुत ज़्यादा खुश है। ट्विटर यूजर @hemantbuch के ट्वीट को 13,000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और इसको कई लोगो ने शेयर किया है ।
A muslim colleague asked our hotel if they could give him a snack before he began his fast. They said ok, please come down at 2.30 am. When he went, he found a FULL BUFFET BREAKFAST laid out. The hotel said it was rhe least they could do. @Accorhotels be proud of Ibis Dublin
— Hemant (@hemantbuch) May 9, 2019
दरअसल एक मुस्लिम सहयोगी ने आयरलैंड के डबलिन में इबिस होटल के कर्मचारियों से सुहूर को करवाने का अनुरोध किया ताकि वह अपना रोज़ा शुरू करने से पहले कुछ खा सके।
He was the only person there. Humanity is still alive amidst all the hatred @Accorhotels
— Hemant (@hemantbuch) May 9, 2019
बात करने के बाद होटल वाले इस बात के लिए मान गए और 2.30 बजे उसे सुहूर करने के लिए आमनत्रित किया । इसके बाद उन्होंने उस मुसलमान सहयोगी के लिए पूरे बुफे का इंतज़ाम किया जिसके बाद वाह आदमी बहुत खुश हुआ और वह आदमी वहां अकेला मुस्लिम मेहमान था जिसके लिए सुहूर का पूरे बुफे तैयार किया गया।
ये मामला 2019 का है जहा इस होटल ने अपने एक अकेले मेहमान का इस तरह की बेहतरीन सर्विस देकर उसको हैरान किया इसके बाद उसने कहा की Ibis Hotel Dublin के कर्मचारियों को सलाम जिन्होंने ऐसा काम किया !