सऊदी अरब में लाखो की तादाद में भारतीय काम करते है और ये लोग सालो में एक बार अपने घर आते है ऐसे में अगर आपको पता चले की कोई आपका वहा लापता हो गया तो सोचिये क्या हो।
दरअसल सऊदी में एक भारतीय व्यक्ति के खो जाने की खबर मिली है ये खबर मिली है। ये व्यक्ति जिसका नाम मोहम्मद रफत अली है जुबैल SMASCO में काम करता है इस व्यक्ति से दो दिन से किसी की बातचीत नहीं हुई है ।
This is mohd rafat ali he was working in jubail SMASCO since 2 days we are unable to reach out to him and the family is worried about him. No contact from 2 days kindly help us in these tough time.@IndianEmbRiyadh @amjedmbt @drausaf pic.twitter.com/dqOna2KoUx
— Mukarram Ali Khan|مکرم علی خانⓂ️ (@mukarramkhan4u) March 14, 2022
उसकी ना ही किसी दोस्त से और ना किसी परिजन से अभी तक बात हुई जिसके चलते उनके घरवाले बहुत ज़्यादा ही परेशान हैं। उनके परिवार वालों को समझ नही आ रहा है कि अब ऐसे में क्या किया जाए ।
इस स्थिति में Mukarram Ali Khan नामक ट्विटर अकाउंट से उनकी जानकारी के साथ इंडियन एम्बसी और सऊदी में इंडियन अम्बेसडर औसाफ़ सईद से मदद मांगी गयी है ।