हाथों में सोना छिपाकर निकलने की फिराक में था Air India का केबिन क्रू, कस्टम विभाग ने ऐसे धर दबोचा

0
612

Air India के एक केबिन क्रू मेंबर को गिरफ्तार किया गया है और इस केबिन क्रू मेंबर को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, कोच्चि हवाई अड्डे पर Air India के केबिन क्रू मेंबर 1. 4 किलो सोने की तस्करी कर रहा था। जिसके बाद इस एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस केबिन क्रू मेंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कोच्चि के पास कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से 1. 4 किलोग्राम से अधिक सोने की तस्करी के आरोप में Air India फ्लाइट केबिन क्रू को कस्टम अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

विज्ञापन

ये केबिन क्रू अरब देश बहरीन से Air India की उड़ान के चालक दल के सदस्य था जिसे सीमा शुल्क अधिकारियों ने पकड़ा और उसके पास हाथों में लिपटा सोना बरामद किया।

चालक दल को किया गया निलंबित
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि गिरफ्तार चालक दल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं एयरलाइन ने कहा कि इस तरह के व्यवहार के लिए उसकी जीरो टॉलरेंस है और जांच अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सेवा समाप्त करने सहित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दुबई से आने वाली फ्लाइट में Gold की बरामदगी की थी।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सिंक में से बरामद 4 किलोग्राम सोने का मूल्य तकरीबन 1.96 करोड़ों रुपए आंका गया है। कस्टम विभाग की टीम इस मामले में जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here