समर वेकेशन के स्टार्ट होते ही बहुत सारे लोग बाहर घूमने का प्लान करने लगते हैं इसके साथ ही बुकिंग भारी मात्रा में होने लगती है इसी के चलते जानी-मानी एयरलाइन कंपनी एयर एशिया इंडिया अपने कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर के आई हैं जिसके जरिए आपको टिकट पर 50% तक की छूट मिलेगी आप शायद सुनकर हैरान हो गए होंगे कि एयरलाइन इतनी लंबी छूट क्यों दे रही है।
दरअसल यह ऑफर टाटा ग्रुप के Tata neu app से फ्लाइट की बुकिंग करने पर आपको मिलेगी इतना ही नहीं एयरलाइन ने यह भी बताया है कि सातमर्स को इसके अतिरिक्त हर बुकिंग पर कोई न कोई वॉइस जरूर मिलेगा जिसका उपयोग कस्टमर्स खरीदारी के दौरान कर सकते हैं
Behind every superhero, there’s a big family!!! Make the most of the Tata NeuPass with fast bookings, fab deals and fantastic value with AirAsia India. #JoinTheFamily on https://t.co/4gF7kebVg3 pic.twitter.com/uKoyU4x5To
— AirAsia India (@AirAsiaIndia) May 25, 2022
एशिया ने इस बात की घोषणा एक ट्वीट करके दें उन्होंने लिखा सुपर हीरो,, के पीछे एक बड़ा परिवार के साथ तेजी से बुकिंग 7 दिन और शानदार मूल्य के साथ टाटा दरअसल एयर एशिया इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के हिसाब से जब भी कोई कस्टमर की बुकिंग करता है तो वह टाटा न्यू आपके द्वारा करता है।
अगर वे ऐसा करेगा उसको 50% की छूट मिलेगी और इसके साथ ही 5 परसेंट के Neu coins भी दिए जाएंगे जिसका उपयोग वह इसी ऐप पर शॉपिंग करके कर सकते हैं इसके साथ ही क्यों ऑफर 30 जून 2022 तक के लिए वैलिड है इस ऑफर के जरिए आप 30 सितंबर तक कि टिकट की बुकिंग कर सकते हैं