दो साल के लंबे इंतजार के बाद इस बार रमजान में उमराह के दौरान ग्रैंड मस्जिद पूरी तरह से लोगों से ढकी हुई नजर आ रही है जिसकी पिक्चर्स सोशल और वीडियोस सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे है जिसमें लिखा हुआ है packed आफ्टर इयर्स जिसके बाद लोगों ने उसमें अपने कॉमेंट डालना स्टार्ट कर दिए है।
View this post on Instagram
कोरोना काल के कारण पिछले 2 साल से कोविद गाइडलाइंस की वजह से बहुत ज्यादा सख्ती चल रही थी जिसके कारण उमराह और हज पहले की तरह नहीं हो पा रहा था लेकिन इस साल सऊदी अरब ने कोविद प्रसार के कम होने के बाद सारी गाइडलाइंस को कम कर दिया है सारी पाबंदियों को हटा दिया है जिसके बाद इस रमजान में उमराह के लिए लाखों ज़ायरीन ग्रैंड मस्जिद और मस्जिदल नबवी पहुंचे हैं।
View this post on Instagram
बहुत टाइम के बाद इतनी भीड़ को देखा गया है जिसकी वजह से वहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा है भीड़ प्रबंधन के लिए किंगडम की सरकार ने कई तरह की परियोजना तैयार की हुई है इसके साथ इतनी भीड़ को कैसे हर तरह की सेवा पहुंचाई जाए जिससे वह आराम से सारी रस्मों को पूरा कर सकें इसके लिए भी प्रबंधन किया गया है जगह जगह पर कर्मचारियों को जमजम बांटने के लिए खड़ा किया गया है इसके साथ ही इफ्तार परमिट मिलने के बाद वहां पर इफ्तार भी हो रहा है।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने शनिवार को बताया कि सऊदी अरब ने इस साल के लिए सऊदी के अंदर और बाहर से हज यात्रियों की संख्या बढ़ाकर दस लाख करने का फैसला किया है।