ओमान को कई लाख प्रवासियों ने छोड़ दिया है इसक कारण ये है की कोरोनाकाल के दौरान यहां प्रवासी बहुत परेशां थे इसके साथ की ओमान में omanisation हो रहा था जिसके कारण कई प्रवासियों को वहां से निकाला भी गया है कोरोना में इकॉनमी डाउन होने के कारण ओमान में डाउन साइजइंग हुई थी।
इसके साथ ही ओमान की जनता ने गवर्मेंट से ये भी कहा था की वो ओमान के लोगो को जॉब दें ना की बाहर वालो को इसके लिए उन्होंने प्रोटेस्ट भी किया था जिसके बाद कई लाख प्रवासियों ने ओमान छोड़ दिया है इसके साथ ही वहां प्रवासी कामगारों की डिमांड भी कम होती जा रही है ।
इसी के चलते मिनिस्टर ऑफ़ इकॉनमी ने इस पर बयान जारी किया है और कहा है की कोरोना महामारी और कामगारों के कम डिमांड के कारण अब तक करीब तीन लाख प्रवासियों ने ओमान को छोड़ दिया है। इसके साथ ही आगे कहा गया की वर्ष 2020 और 2021 में महामारी के कारण प्रवासी ओमान में बहुत परेशान हुए थे।
इसी के साथ इकोनॉमी मिनिस्टर Dr. Saeed Al-Saqri, ने ये भी बताया की साल 2020 और 2021 प्राइवेट सेक्टर के लिए बहुत खराब रहा है। इसी दौरान 292,500 प्रवासी कामगारों ने परेशानी के चलते ओमान को छोड़ दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया की इसका मुख्य कारण प्राइवेट सेक्टर में काम की कमी होना है और जब कोरोना आया तो प्रवासी ने कई तरह की परेशानी का सामना किया जिसके चलते प्रवासियों ने ये फैसला लिया है।