अरब में भारी संख्या में घरेलू काम वाले प्रवासियों की होगी भर्ती, नया सिस्टम कुवैत सरकार ने किया लॉंच

0
252

कुवैत में घरेलू कामगारों के असुरक्षा के बढ़ते मामलों के वजह से प्रवासी घरेलू कामगारों की संख्या में भारी कमी आई है. अब इन जगह भर्तियों को पूरा करने के लिए कुवैत में नए नियम और व्यवस्थाएं लगाई जा रही हैं. लागू होने वाले नए व्यवस्था के साथ ही कुवैत में घरेलू कामगार के तौर पर नियुक्त होना, काम करना, समस्याओं का समाधान लेना इत्यादि आसान हो जाएगा.

कुवैती समाचार पत्र के अनुसार, कुवैत ने देश में घरेलू श्रम से संबंधित शिकायतों को संभालने के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है।

अल क़बास ने पब्लिक अथॉरिटी ऑफ़ मैनपावर (PAM) के एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से कहा कि सरकारी एजेंसी ने छह-सेवा प्रणाली को लागू कर दिया है, जिसमें नियोक्ताओं और भर्ती कार्यालयों द्वारा या उनके खिलाफ दायर शिकायत शामिल है।

विज्ञापन

ध्यान रखें किसी भी कीमत पर आपका कंपनी या मालिक आपका पासपोर्ट और जरूरी कागजात नहीं रख सकता है. आपके कागजातों को रखने का जिम्मेदारी खुद आपका है अगर किसी भी स्थिति में है अगर आपका कंपनी या मालिक जबरन आपका पासपोर्ट इत्यादि रखता है तो आप किसके लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here