दुनिया में ऐसे बहुत से अजब गजब मामले सामने आते रहते हैं जहा लोग आश्चर्यचकित रह जाते है आज एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया हुआ कुछ यूँ की एक बच्चे ने 35000 फीट ऊपर यानी कि एक फ्लाइट में जन्म लिया है जिसके बाद ये बच्चा सुर्खियों में आ गया है।
हुआ कुछ यूँ की ये बच्चा जो की एक लड़का है उसके माँ-बाप दम्माम फ्लाइट में कोची आ रहे थे जिसके बाद फ्लाइट में ही इस बच्चे ने जन्म ले लिया इस बच्चे ने 35000 फीट ऊपर सी लेवल पर फ्लाइट पर ट्रैवलिंग करते हुए जन्म लिया है जिसके बाद पूरे एयरोप्लेन में इस मामले की चर्चा हो गयी।
ये पहला बच्चा है जो भारतीय एयरलाइन में जन्म लेने वाला है रविवार को अपने नवजात शिशु के साथ वापस कोच्चि के लिए उड़ान भरी। दम्मम-कोच्चि की उड़ान में हुआ था और विमान को मुंबई ले जाने के बाद उसे शहर के होली स्पिरिट अस्पताल ले जाया गया।
माँ और बच्चा दोनों ठीक है इसके साथ ही यह पहला बेबी है जो फ्लाइट में पैदा हुआ है इस ख़ुशी में एयरलाइन ने इस बच्चे के लिए एक तोहफे के रूप में ये घोषणा की है की इस बच्चे को लाइफ टाइम के लिए फ्री ट्रैवल पास मिलेगा।