आप ने आए दिन ऐसे कई मामले सुनते होंगे जिसमें लोग लूटपाट करते हैं और उसके साथ ही चोरी करते हैं लेकिन अब दुबई से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने अलग-अलग 8 लोगों को उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया है दरअसल इन लोगों को अलग-अलग जगह पर पैसों से भरा हुआ बैग मिला था।
जिसके बाद इन लोगों ने उस पैसे भरे बैग पर नज़र भी नहीं डाली और इसके बाद ईमानदारी के साथ इसको पुलिस को वापस कर दिया जिसके बाद दुबई सरकार ने 8 लोगों को सम्मानित किया है और कहा है कि अगर किसी को इस तरह के पैसे कहीं भी कही भी पड़े हुए मिल जाए तो वह पुलिस तक जरूर पहुंचाएं इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि लोगों को मिलकर इस तरह की घटनाओं के बारे में पुलिस को सूचित करना चाहिए।
क्योंकि हो सकता है कि जिसका पैसा हम हुआ हो उसे इस पैसे की खास जरूरत है कई बार लोग अपने बच्चों की शादी के लिए या किसी के इलाज के लिए भी पैसे जमा करए है तो उन्हें इसकी सख्त की जरूरत हो सकती है इसलिए अगर कभी भी आपको कोई ऐसा बैग पड़ा मिले और आप उसे देखे तो उसको बिल्कुल भी अपने साथ ना ले जाए बल्कि उसे एक सच्चे मुसलमान की तरह पुलिस को वापस कर दें।
ताकि जिसकी अमानत हो उसे पहुंचाई जा सके ऐसा कई बार होता है कि जब लोग इतने पैसे देखते है तो लोगों का ईमान डोल जाता है लेकिन दुनिया में अभी भी अच्छाई और इमानदारी बाकी है जिसकी मिसाल इन 8 लोगों ने कायम की है Colonel Rashid Mohammed Saleh Al Shehhi, Deputy Director of Bur Dubai Police Station ने बताया की इन बैग्स में भरे पैसे की कुल कीमत 55274 दिरहम है जो इन लोगों ने वापस करके मिसाल कायम की है।