Saudi Arabia: सऊदी के पासपोर्ट मंत्रालय जवाज़त ने Exit Re-Entry visa को लेकर बड़ी जानकारी दी है, जिसे हर एक भारतीय और विदेशियों को जानना चाहिए। जी हाँ जवाज़ात ने बेज़ाबते ट्वीट किया है।
सऊदी गैज़ेट की रिपार्ट के मुताबिक, जवाज़त ने Exit Re-Entry Visa पर न लौटने की सूरत में 3 साल का प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है। इस 3 साल का प्रतिबंध exit re-entry visa के एक्सपायरी के दिन से काउंट किया जाता है।
साथ ही कैलकुलेशन में Hijri date का भी ध्यान रखना जरूरी है। जो प्रवासी सऊदी अरब को एग्जिट और रीएंट्री वीज़ा पर अपने देश वापस गए हैं और वीजा एक्सपायर होने से पहले लौटकर नहीं आए हैं उन्हें 3 सालों तक सऊदी अरब में आने की इजाजत नहीं होगी।
वहीँ सऊदी अरब सरकार ने उमराह पर आने वाले लोगों से खास अपील की है. सऊदी सरकार ने अपील करते हुए कहा है कि कोई भी पर्यटक उमराह करने के बाद ज्यादा समय तक किंगडम में न रुके और वीजा एक्सपायर होने से पहले ही अपने-अपने वतन लौट जाएं।
सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर कोई वीजा एक्सपायर होने के बाद सऊदी में रुकता है तो यह पूरी तरह से नियमों का उल्लं’घन होगा। अक्टूबर के शुरुआती दिनों में सऊदी अरब सरकार ने उमराह जायरीनों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था।