20 साल के भारतीय छात्र को मिला यूएई का गोल्डन वीज़ा

0
1427
20 year old Indian student gets UAE Golden Visa

यूएई में गोल्डन वीज़ा मिलना अपने में ही बड़ी बात है अमन मक़बूल नामक एक भारतीय छात्र को यूएई गोल्डन वीजा दिया गया है। सबसे ख़ास बात ये है की इस छात्र की उम्र कम है ये सिर्फ 20 वर्षीय है।

दरअसल अमन मनिपाल अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन का छात्र है। इसके पहले वह दिल्ली प्राइवेट स्कूल, शारजाह में पढ़ता था जहां उसने 12 CBSE exams में 95 फीसदी अंक हासिल किये थे उसका नाम मेरिट में आया था।

विज्ञापन

इसके साथ ही अमन एक आम बच्चा नहीं है आपको बताते चलें कि अमन आटिज्म से पीड़ित है जिसके कारण उसे बातचीत के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अमन की मां और उसका भाई करीब दो दशक से यूएई में रह रहे हैं।

अमन के माता पिता ने वीज़ा मिलने पर बोला की अमन की सबसे अछ्छी बात ये है की वो हार नहीं मानता है। इसके साथ ही वो पूरी शिद्दत से चीजों को सीखने की कोशिश करता है। इसके साथ ही अमन म्यूजिक में बहुत अच्छा है और स्पोर्ट्स, साइकिलिंग, स्विमिंग, में भी काफी बेटर कर रहा है। इसके साथ ही अमन के माता-पिता को पूरा यकीन है की वो अपने जीवन में ज़रूर कुछ अच्छा करेगा ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here