यूएई में गोल्डन वीज़ा मिलना अपने में ही बड़ी बात है अमन मक़बूल नामक एक भारतीय छात्र को यूएई गोल्डन वीजा दिया गया है। सबसे ख़ास बात ये है की इस छात्र की उम्र कम है ये सिर्फ 20 वर्षीय है।
दरअसल अमन मनिपाल अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन का छात्र है। इसके पहले वह दिल्ली प्राइवेट स्कूल, शारजाह में पढ़ता था जहां उसने 12 CBSE exams में 95 फीसदी अंक हासिल किये थे उसका नाम मेरिट में आया था।
इसके साथ ही अमन एक आम बच्चा नहीं है आपको बताते चलें कि अमन आटिज्म से पीड़ित है जिसके कारण उसे बातचीत के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अमन की मां और उसका भाई करीब दो दशक से यूएई में रह रहे हैं।
अमन के माता पिता ने वीज़ा मिलने पर बोला की अमन की सबसे अछ्छी बात ये है की वो हार नहीं मानता है। इसके साथ ही वो पूरी शिद्दत से चीजों को सीखने की कोशिश करता है। इसके साथ ही अमन म्यूजिक में बहुत अच्छा है और स्पोर्ट्स, साइकिलिंग, स्विमिंग, में भी काफी बेटर कर रहा है। इसके साथ ही अमन के माता-पिता को पूरा यकीन है की वो अपने जीवन में ज़रूर कुछ अच्छा करेगा ।