उक्रैन और रूस के बीच होने वाले यु’द्ध को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है कई देश रूस की इस हरकत को अमा’नवीय बता रहे है लेकिन इन सबके बीच अभी कुछ दिन पहले खबर आयी थी की हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी वाल्ट डिज्नी स्टूडियो ने रूस में अपनी सभी फिल्मों को वहा रिलीज ना करने का फैसला किया है
इसके साथ ही अब वॉर्नर ब्रदर्स ने भी 4 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म ‘द बैटमैन’ को रूस में रीलीज़ न करने का फैसला लिया है. इसके अलावा वाल्ट डिज्नी स्टूडियो की 10 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म ‘टर्निंग रेड’ भी अब रूस में रिलीज नहीं होगी.
डिज्नी स्टूडियो ने कहा, “यूक्रेन में रूस ने बिना किसी वजह के जं’ग छेड़ रखी है. ये बहुत तकलीफ देह बात है. इस ह्यूमन क्राईसेक्स को देखते हुए हमने ‘टर्निंग रेड’ के साथ अपनी आने वाली सभी फिल्मों को रूस में रिलीज़ नहीं करने का फैसला किया है.
वार्नर ब्रदर्स ने कहा, “यूक्रेन में ह्यूमन क्राईसेक्स के कारण वॉर्नर मीडिया रूस में अपनी फीचर फिल्म ‘द बैटमैन’ को रिलीज़ नहीं करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा की वो वह होने वाले यु’द्ध पर नज़र जमाये हुए है और वो इसका कोई शांतिपूर्ण नतीजा निकले इसके कामना कर रहे है.” डायरेक्टर मैट रीव्स की ‘द बैटमैन’ में रॉबर्ट पैटिनसन मुख्य भूमिका में है।