कल मदर्स डे था और इस खूबसूरत अवसर पर बहुत सारी सेलिब्रिटीज और लोगों ने अपनी मां को खुश करने के लिए बहुत सारे जतन किए और मदर्स डे विश किया इसके साथ ही एक वायरल न्यूज़ आयी है कि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी और अपने पति के साथ इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर पोस्ट की है।
जिसमें उनकी बेटी उनकी गोद में है और यह पिक्चर बहुत ही खूबसूरत है और इसके साथ ही उन्होंने दुनिया भर की मां को मदर्स डे विश किया है और प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बहुत ही प्यारा संदेश माँओ के लिए लिखा है और अपने पेरेंट्स बनने के सफर को ले करके उन्होंने इसके बारे में बात की है।
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा है आज के दिन हम इस बारे में सोच रहे है की हमारे पिछले दिन कैसे गुज़रे जिसके बाद हॉस्पिटल में १०० दिन गुज़ारने के बाद प्रियंका ने आखिरकार अपनी बेटी को अपनी बाहों में लिया और इस खूबसूरत पल का एहसास किया उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि सिर्फ हमने ही नहीं कई और लोगों ने भी ऐसा अनुभव किया होगा।
एनआईसीयू में 100 से अधिक दिन गुजारने के बाद हमारी नन्ही परी आखिरकार हमारे घर आ गई है उन्होंने साथ ही आगे लिखा है कि प्रत्येक परिवार का सफर अलग होता है और उसमें विशवास की बहुत ज्यादा जरूरत होती है हमारे लिए कुछ महीने बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण थे हम बहुत खुश हैं कि हमारी बच्ची हमारे घर आ गई हैं।
View this post on Instagram
इसके साथ ही उन्होंने लॉस एंजिलिस के हॉस्पिटल का और नर्स और डॉक्टर का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके नन्ही परी का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखा उन्होंने कहा “हम एंजिल्स के रेडी चिल्ड्रन ला जोला और सीडर सिनाई अस्पताल के हर डॉक्टर, नर्स और विशेषज्ञ को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने हमारे लिए निरंतर काम किया।
वह कहती हैं “हमारी जिंदगी का यह नया चैप्टर है कि शुरू हुआ है और मम्मी और डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं” आपको बताते चलें कि इसके पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी का नाम साझा किया था जिसके बाद वह काफी फेमस हुआ था प्रियंका ने अपनी बेटी का नाम मढ़ी मालती चोपड़ा जोनास रखा है।