“मिस मार्वल”, मार्वल स्टूडियो की पहली ऑनस्क्रीन मुस्लिम हीरो फिल्म है जो 8 जून को स्ट्रीमर डिज़नी प्लस पर आने वाली है। स्टूडियो जल्द ही जर्सी सिटी मेंइसका पहला ट्रेलर लांच करने वाला है ये फिल्म एक न्यू कमर Iman Vellani को लेकर बनाई गयी है इस फिल्म में उन्होंने Kamala Khan aka Ms Marvel का रोले प्ले किया है।
“भविष्य उसके हाथ में है। मिस मार्वल, मार्वल स्टूडियो की एक ओरिजिनल सीरीज़, 8 जून से @DisneyPlus पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो रही है। मंगलवार को शेयर किए गए मार्वल स्टूडियो के ट्विटर पेज पर ट्वीट किया है जो ये है ।
The future is in her hands.
Ms. Marvel, an Original series from Marvel Studios, starts streaming June 8 on @DisneyPlus. #MsMarvel pic.twitter.com/k1s7HWOtaV
— Marvel Studios (@MarvelStudios) March 15, 2022
डेडलाइन के अनुसार, कमला एक शौकीन एविड गेमर है और एक बड़ी कल्पना करने वाली यंग लड़की है जिसे ये लगता है की ना वो घर पर फिट होती है ना ही स्कूल में उसके बाद उसे अपनी शक्तियों का एहसास होता है।