बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी तो आपको याद ही होगी जिसमे हर साल रमजान के आने पर बाबा सिद्दीकी पार्टी देते थे लेकिन इस बार या पार्टी कुछ ख़ास है क्योकि 2 सालके बाद सिद्दीकी ने रमजान के आने पर यह पार्टी फिर से आयोजित की है 2 साल से कोरोनावायरस के कारण बाबा सिद्दीकी इस इफ्तार पार्टी काआयोजन नहीं कर पा रहे थे।
View this post on Instagram
जिसके चलते रमजान के मौके पर सितारों का मेला एक जगह इकट्ठा नहीं हो पा रहा था इस पार्टी में दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी शिरकत दर्ज की इस पार्टी को पॉपुलैरिटी तब मिली जब शाहरुख और सलमान खान ने अपने सालों की लड़ाई को भुलाकर २०१४ में इस पार्टी में आकर एक दूसरे को गले लगाया था।
View this post on Instagram
उसके बाद से दोनों ने साड़ी दुश्मनी को खत्म करके फिर से दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया था जिसके बाद से इस इफ्तार पार्टी को बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी इस बार सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान के साथ शिरकत की वहीं शाहरुख खान ने अकेले आना पसंद किया इस पार्टी पर शाहरुख और सलमान के अलावा और भी बहुत सारे बॉलीवुड स्टार्स थे।
View this post on Instagram
सलमान ने ब्लैक कलर की शर्ट पहनी थी वही शाहरुख ने अपने मुस्लिम अवतार को ब्लैक पठानी सूट पहनकर बहुत खूबसूरती से कैरी किया सलमान-शाहरुख़ के अलावा इस इफ्तार पार्टी में संजय दत्त शिल्पा शेट्टी जैकी भगनानी रकुल प्रीत अली गोनी हिना खान जैस्मीन भसीन और यूनिवर्स हरनाज़ संधू भी मौजूद थी।