सऊदी कप लेटेस्ट एडिशन 25-26 फरवरी, 2022 को किंग अब्दुलअज़ीज़ के रेसकोर्स, रियाद, सऊदी अरब में आयोजित किया गया था और क्योकि ये के ग्लैमरस कार्यक्रम था यहां पर एक से एक बड़ी हस्तियों और फैशनिस्टा ने अपना जलवा बिखेरा। स्वाभाविक रूप से, जिसके बाद हमे एक से एक अमेजिंग लुक्स स्पॉटलाइट के नीचे देखने को मिले जिनमे से कुछ अमेजिंग लुक्स ये रहे:
ट्रेडिशनल अबाया में फातिमा अल्बानावी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने ये पिक एक बेहतरीन कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड की.
View this post on Instagram
सऊदी कप में सऊदी अरब के डिजाइनर हातेम अलकील भी मौजूद थे जहा उनका ये लुक काफी अच्छा लग रहा था ये इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलर है.
View this post on Instagram
इस इवेंट के लिए नोरा अलशैख ने दो अलग-अलग लुक्स अपनाये दोनों ही कमाल के थे। दूसरे दिन उन्होंने एक लंबी काली पोशाक पहनी थी, जिसके साथ एक काली जैकेट और एक सुनहरा क्लच था.
View this post on Instagram
सऊदी अरब के डिजाइनर होनायदा सेराफी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे, उन्होंने एक सुनहरा जंपसूट पहना था जिसमे में वो बेहद हसीं लग रहे थी.
फैशन कंसल्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अराम कब्बानी ग्लैमरस ज्वैलरी के साथ हरे रंग के काफ्तान में सउदी कप में पहुंची जो की बहुत बेहतरीन लग रहा था.
View this post on Instagram
सऊदी कप लेटेस्ट एडिशन 25-26 फरवरी, 2022 को किंग अब्दुलअज़ीज़ के रेसकोर्स, रियाद, सऊदी अरब में आयोजित किया गया था और क्योकि ये के ग्लैमरस कार्यक्रम था यहां पर एक से एक बड़ी हस्तियों और फैशनिस्टा ने अपना जलवा बिखेरा। स्वाभाविक रूप से, जिसके बाद हमे एक से एक अमेजिंग लुक्स स्पॉटलाइट के नीचे देखने को मिले जिनमे से कुछ अमेजिंग लुक्स ये रहे: