बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान की बेटी अपने नाम के गलत उच्चारण को लेकर परेशान है। ऐसे में उन्होने एक विडियो जारी कर कहा कि अगर किसी ने अब उनका नाम सही से नहीं लिया तो उसे 5000 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।
इरा खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रही हैं कि ‘मेरा नाम लेकर मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं। वह सभी मुझे इरा कहते हैं। अब मैंने बताने का फैसला किया है कि मेरा नाम आइरा है। जैसे आई और रा। इसके बाद अगर किसी ने मुझे इरा कहा उसे पांच हजार रुपये जमा करने होंगे जो मैं महीने या साल के आखिर में डोनेट कर दूंगी। हर कोई मुझे इरा कहकर बुलाता है। प्रेस, मीडिया और आप सभी लोगों के लिए यह आइरा है।‘
आइरा एक हिब्रू शब्द है जिसका अर्थ है पूरी तरह से विकसित और जागरूक। बाइबिल के मुताबिक यह राजा डेविड के पुजारी या मुख्यमंत्री का नाम भी था।
आइरा नुपूर शिखरे को डेट कर रही हैं। इसी साल वैलेंटाइन डे से पहले अपने रिलेशनशिप को लेकर आधिकारिक तौर पर खुलासा किया था। नुपुर शिखरे, इरा खान के फिटनेस ट्रेनर हैं।