आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के कॉलेज ग्राउंड में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दरिंदे को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एबीवीपी का छात्र है.
शुक्रवार रात को 11 बजे बाजार बंद होने के बाद बालिका को लेकर उसकी दादी स्पीड कलर लैब के सामने सो रही थी और उसका पिता सामने डिवाइडर पर सो रहा था. इस दौरान आरोपी ने उसका अपहरण किया और उसे हवस का शिकार बनाया.
शनिवार को सुबह पांच बजे आगरा कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउंड में मॉर्निग वॉक करने आए लोगों ने बालिका का शव पड़ा देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बालिका के कपड़े अस्त-व्यस्त थे. पुलिस ने बालिका की फोटो खींचकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए.
शनिवार को सुबह सात बजे पुलिस सेंट जोंस चौराहे पर पहुंची. यहां फुटपाथ पर सो रहे बालिका के पिता को मोबाइल में फोटो दिखाया, तब उसकी शिनाख्त हुई. पुलिस ने दुकानों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे, लेकिन उनसे कुछ नहीं मिला. इसके बाद चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिग देखी गई. इसमें एक युवक बच्ची को ले जाता हुआ दिख रहा था.
सीसीटीवी फुटेज दिखाकर युवक की पहचान कराई. इसके बाद शाम को बाग मुजफ्फर खां में माता वाली गली निवासी विधि छात्र हरीश ठाकुर को हिरासत में ले लिया. उसने पूछताछ में जुर्म कबूल लिया, लिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़के ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया वह नशे की हालत में था.
हरीश एबीवीपी के पदाधिकारियों और खैरागढ़ के विधायक महेश गोयल के साथ दिख रहा है.